inbound8359026264913605451

जहानाबाद। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त संबंधित शिक्षक- शिक्षिका छात्र- छात्रा के साथ बैठक किया गया।

inbound3799833469711447675

आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त संबंधित शिक्षक- शिक्षिका, छात्र- छात्रा के साथ बैठक किया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त ने कहा कि रीजनल हेड क्वार्टर गंगानगर कोलकाता में आयोजित होने वाले कब मास्टर, फ्लॉक लीडर, रोवर/ रेंजर लीडर प्रशिक्षण के लिए नवीन कुमार, रोहित कुमार, प्रीति कुमारी, सुजाता कुमारी, रीमा कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रिया कुमारी तथा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी पाली राजस्थान में भाग लेने के लिए संजीव, राज, राजीव, अंकित, मुस्कान, वैष्णवी, रितु, प्राची, रीना, नंदनी, प्रिया कुमारी तथा कंटिजेंट लीडर के रूप में गायत्री कुमारी एवं स्काउट मास्टर राजेश कुमार, गाइड कैप्टन कविता दत्ता को जहानाबाद जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिम्मेवारी दी गई है,

inbound8359026264913605451

जिसकी सूचना संबंधित विद्यालय प्रधान एवं स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन के साथ-साथ स्काउट- गाइड सूचना दिया गया है, वही मौके पर मौजूद कृष्ण मुरारी शर्मा, जिला आयुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्य की सफलता के लिए शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ संबंधित विद्यालय प्रधान से बेहतर विधि व्यवस्था में सहयोग करने हेतु कहेंगे एवं जितना हमसे संभव होगा सहयोग भी करेंगे,

inbound8413044815287995336

इस अवसर पर स्काउट मास्टर राघवेंद्र कुमार, मनीष कुमार ,रामदयाल कुमार, गाइड प्रभारी शिक्षिका रीमा कुमारी, कविता दत्ता, प्रीति कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किए, बैठक में बड़ी संख्या में स्काउट- गाइड के छात्र-छात्रा भाग लिए, धनबाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई।

inbound9106500917326774093

Posted in ब्रेकिंग न्यूज, राष्ट्रीय, शिक्षा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *