खगड़िया। दंगल प्रतियोगिता में पुरुष पहलवान अंचल सिंह व महिला पहलवान काजल कुमारी बनी विजेता।

inbound5778745289205909564

दंगल प्रतियोगिता में पुरूष पहलवान अंचल सिंह व महिला पहलवान काजल कुमारी बनी विजेता

 

डीएम ने विजेताओं को किया सम्मानित, सांसद महबूब अली कैसर भी रहे मौजूद

 

केसरी नंदन व्यायामशाला ने किया पांच दिवसीय दंगल प्रतियोगिता

 

ANA/Arvind Verma

 

खगड़िया। सांसद खगड़िया चौधरी महबूब अली कैसर एवं जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन ने 134वें गौशाला मेला के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता का अवलोकन किया एवं मुकाबलों का लुफ्त उठाया। उन्होंने विजेता पहलवानों को चांदी का मुकुट, शील्ड, शॉल, ट्रॉफी इत्यादि से सम्मानित भी किया। विदित हो कि गौशाला महोत्सव के अवसर पर सन्हौली में स्थित केसरी नंदन व्यामशाला में पांच दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसका फाइनल मुकाबला आज हुआ। विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित कर दंगल प्रतियोगिता संपन्न किया गया।

inbound2541676658941068270

पुरुष और महिला दोनों वर्गों के दंगल में विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया था। पुरुष वर्ग में अंचल सिंह विजेता रहे जबकि महिला वर्ग में काजल कुमारी विजेता बनीं। विजेताओं के अलावा उप विजेताओं एवं अन्य पहलवानों को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस वर्ष 134वां गौशाला मेला 1 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया गया है तथा गौशाला समिति के अलावा जिला प्रशासन द्वारा मेला घूमने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं। सीसीटीवी अधिष्ठापन के अलावा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई है।

  • inbound8927396338223610210

 

 

दंगल के फाइनल मुकाबले के आयोजन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग सहित गौशाला समिति के सदस्य एवं व्यायाम शाला के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ इकट्ठी हुई थी और उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्द्धन भी किया।

inbound4445799685511191644

Posted in खेल, बिहार, ब्रेकिंग न्यूज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *