inbound5044497447324544473

खगड़िया जिले के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अर्णव आलोक के क्लीनिक में इलाज के दौरान एक बालक की हुई मृत्यु।

inbound5044497447324544473

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अर्णव आलोक के क्लिनिक में इलाज के दौरान एक बालक की हुई मृत्यु

मृत बालक की मां रूबी ने कहा डॉ पुर्जा छीन लिए और सादा कागज पर जबरदस्ती लिया अंगूठे का निशान

ANA/Arvind Verma

inbound4894191339756910619

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित मील रोड में डॉ अर्णव आलोक के क्लिनिक में इलाज के क्रम में एक वर्षीय बालक की क्लिनिक में ही मृत्यु हो गई। मृत बालक के पिता मथुरापुर निवासी राजू पासवान और माता रूबी देवी हैं। रूबी देवी के अनुसार डॉक्टर की लापरवाही से मेरे बच्चे की मृत्यु हुई। उसके बाद डॉक्टर ने मेरे हाथ से पुर्जा छीन लिए और जबरदस्ती सादे कागज पर मेरे अंगूठे का निशान ले लिया। घटना के तुरंत बाद क्लिनिक में परिजनों ने हंगामा खड़ा किया। सूचना मिलते ही खगड़िया थाना से पुलिस टीम पहुंची। पुलिस के आने के बाद ही डॉक्टर सामने आए। मृत बालक के माता और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। क्लिनिक पर काफ़ी भीड़ एकत्रित हो गई।

inbound5723767192510623821

Posted in अपराध, बिहार, ब्रेकिंग न्यूज and tagged , .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *