जहानाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में विशेष मेगा कैंप का हुआ आयोजन।

inbound1485986651684145939

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में विशेष मेगा कैंप का हुआ आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिहं ने किया मेगा कैप का निरीक्षण

जहानाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य के निर्देशानुसार दिनांक 31 अक्तूबर 22 से 13 नवम्बर 22 तक लीगल अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत पारा विधिक स्वयंसेवक जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर वैसे व्यक्ति जो सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े हैं उन बस्तियों में जाकर समाज के कमजोर वर्गों मजदूरों के घर में जाकर उनसे मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक सेवा द्वारा संचालित सभी संबंधीत जानकारियां पहुंचा रहे हैं लोगों की सुगमता पूर्वक विधिक सहायता प्राप्त कराने के उदेश्य से 10:30 बजे पूर्वाहन में एक विशेष मेगा कैंप का आयोजन किया गया ।

inbound2877622140999113465

विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिहं के अध्यक्षता में आयोजित मैगा कैम्प का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुष्पम कुमार झा अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश – सचिव -जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार एसडीजीएम -सह – निबंधक व्यवार न्यायालय सिम्मी कुजुर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी वरीय उप समाहर्ता (विधि) शाखा प्रभारी राहुल कुमार ने संयुक्त रुप से किया ।

inbound92973803223140191

कार्यक्रम का संचालन न्यायिक पदाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी ने किया।

कार्यक्रम में श्रम विभाग ,आइसीडिएस ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला हेल्प लाईन ,सखी , स्वयंसेवी संस्थान जन सहर्ष ,वसुआ केन्द्र ,जीविका सहीत एक दर्जन स्वयंसेवी संस्थान के कर्मचारियों ने मैगा कैम्प में आये लोगों के वृद्धावस्था पेन्शन ,इन्दिरा आवास ,राशन कार्, ई श्रम कार्ड आयुष्मान भारत के कार्ड के लिए आवेदन दिया ।

inbound1817298437309458342

इस अवसर पर आयोजित कार्य में महिला हेल्प लाईन कि ज्योत्षना ,अनुष्का, आईसीडिएस के शैलेश कुमार ,डा राकेश कुमार , के अलावे साई सेन्टल स्कूल के प्रशासक सुभाष शर्मा , मखदुमपुर मुखीया संघ के सचिव अजीत कुमार ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ,सभी पैनल ,पीएलवी के साथ प्राधिकार के कर्मचारी मनोज कुमार दास ,दीना नाथ , मिथलेश जी ,सुजीत कुमार ,संतोष सिन्हा उपस्थित थे ।

जिले के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी जाएगी एवं वंचित लोगों को विधिक सहायता के माध्यम से उन्हें लाभ दिलाया गया।

प्राधिकार सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 4 नवंबर 2022 एवं 5 नवंबर 2022 को विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत अंतर्गत गांव में प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवक गण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाओं की जानकारी कार्य 13 नवम्बर 22 तक चलेगा ।प्राधिकार द्वारा विधिक सहायता दी जा रही है। दिनांक 9 नवम्बर 22 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) का स्थापना दिवस कार्यक्रम प्राधिकार के जिला कार्यालय में मनाया जायेगा ।

दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

Posted in ब्रेकिंग न्यूज, राष्ट्रीय and tagged .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *