बाबा छोटेलाल मंडल की जयंती मनी, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुई चर्चा

inbound2287963735790555965

बाबा छोटे लाल मंडल की जयंती मनी, उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर हुई चर्चा

छोटे बाबू निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहे – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन, पीएसआई

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित खेल भवन के प्रांगण में बाबा छोटे लाल मंडल की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता चंद्रशेखर मंडल ने की।

inbound1126902232854490605

संचालन मिथलेश कुमार ने किया। उक्त अवसर पर उपस्थित पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के नेशनल चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने छोटे लाल मंडल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा वे भारत सरकार के डाक विभाग में वर्षों नौकरी किए। अवकाश प्राप्त करने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में लगातर कार्यरत रहे। उनका जीवन सादगीपूर्ण था। ईमानदारी पूर्वक कार्य कर उन्होंने हजारों लोगों का दिल जीता था। उनके साथ मुझे भी डाक विभाग में कार्य करने का मौका मिला था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। अब, मैं भी डाक विभाग से अवकाश ग्रहण करने के बावजूद विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा कर रहा हूं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चंद्रशेखर मंडल ने कहा मैं अपने परिवार का बड़ा पुत्र होने के कारण अपने पिता छोटे लाल मंडल को हर साल याद करता हूं और उनके बताए मार्ग पर चल रहा हूं जिसका मुझे प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से अवकाश ग्रहण करने के बाद भी समाज की सेवा कार्य से जुड़ा हूं और निरंतर समाज सेवा कर रहा हूं। बाबा छोटे लाल मंडल के प्रति अपने उदगार व्यक्त करने वालों में प्रमुख थे मिथलेश कुमार, अमरीश कुमार, संजय सिंह, विनोद पंडित, राम कृष्ण पोद्दार, अनिल कुमार, शहजादा, रामपरी देवी, पुष्पा देवी, निर्मल कुमार तथा विनोद साह आदि।

Posted in बिहार, ब्रेकिंग न्यूज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *