कलयुग में शांति हेतु साधना ही एकमात्र विकल्प – बाबा गुरु अलख

inbound2442372906359461220

विंध्याचल के बाबा गुरु अलख का हुआ भव्य स्वागत, कामाख्या शक्तिपीठ, आसाम के लिए कैपिटल ट्रेन से हुए रवाना

कलयुग में शान्ति हेतु साधना ही एकमात्र विकल्प – बाबा गुरु अलख

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। अघोर राजतंत्र कर्मयोगी सेवा आश्रम अष्टभुजी सिद्धपीठ सिंह अखाड़ा, विंध्याचल, मिर्जापुर (उ. प्र) के संस्थापक दिनेश बाबा (गुरु अलख) का आगमन खगड़िया ज़िला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सामने गुरु अलख आश्रम में हुआ, जहां बाबा के शिष्यों और भक्त जनों ने जोरदार स्वागत किया। बाबा ने आश्रम परिसर में बने अष्टभुजेश्वरी दुर्गा माता पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना कर विश्व शान्ति की कामना किया। उन्होंने तंत्र,मंत्र और तंत्र द्वारा धूनी प्रज्वलित कर वायु मण्डल को शुद्ध किया। मौके पर उपस्थित भक्तजनों से बाबा गुरु अलख ने कहा इस कलयुग में साधना ही एक विकल्प है जो इंसान को शांति की मार्ग पर ले जा सकता है। आगे उन्होंने कहा माया में रहकर माया पर विजय प्राप्त करने की हरदम कोशिश करते रहें, इससे परिवार और समाज दोनों का कल्याण होगा। बाबा गुरु अलख ने मीडिया से कहा मैं विंध्याचल से कामाख्या शक्तिपीठ, आसाम जा रहा हूं, भक्तों के विशेष आग्रह पर आश्रम में एक दिन रुका और दूर दराज से आए हुए भक्तों की समस्याएं सुनी और समाधान के उपाय बताए। बाबा गुरु अलख से मिलने वालों में प्रमुख थे विजय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, राजकुमार चौधरी तथा बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा आदि। मौके पर आश्रम और दुर्गा मंदिर के संचालक योगेन्द्र प्रियदर्शी भी मौजूद थे।

Posted in धर्म, ब्रेकिंग न्यूज, राष्ट्रीय.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *