ee8e61ef 7634 46dd b50e 7d241e680374

G.D PUBLIC SCHOOL में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू:

नेर वीर्रा N-H 83 मुख्य मार्ग पर अवस्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 19-09-2022 से शुरू कर दी गई है। विद्यालय के वर्गो को सिनियर एवं जूनियर दो शाखाओं विभाजित किया गया है। विद्यालय के चेयरमैन श्री नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्णतः पाठ्यक्रम के अनुसार व एकेडमिक कैलेंडर का अक्षरशः पालन करते हुए उक्त परीक्षा ली जा रही है। हमारा यह प्रयास है कि हम विद्यार्थियों में उनके आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करे, ताकि वे बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उक्त मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य अजय कांत तिवारी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूं तो जीवन के प्रत्येक मोड़ पर हमारी परीक्षा होती है, परन्तु शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षा का एक विशेष महत्त्व होता है। श्रेष्ठता कि पहचान और किसी स्थिति का सामना करने की तैयारी का निरीक्षण ही सदैव परीक्षा का उद्देश्य रहा है। परीक्षा हमारी कमियों और हमारी ताकत के बारे में बताती है। हमारा उद्देश्य बच्चो की प्रतिभा को निखारना है ताकि वे और अधिक विश्वास के साथ बोर्ड व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। विद्यालय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा विगत 19 सितंबर से प्रारम्भ होकर 26 सितंबर तक चलेगी।

Regards
G.D.P.S MAKHDUMPUR

Posted in Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *