inbound5567667682067663117

ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के छात्र – छात्राओं ने सजाए मनमोहक रंगोली।

जहानाबाद। मखदुमपुर दिवाली को लेकर स्कूल में सजी रंगोली, नन्हे – मुन्हे बच्चों ने भी दीया, कलश व घरौंदा सजाए।
ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सजाए मनमोहक रंगोली, दिवाली व छठ की दी शुभकामनाएं।

inbound7437134930165975101

कोरोना महामारी के बाद इस बार दीपोत्सव को लेकर चारो ओर उमंग देखने को मिल रहा है । दो वर्ष के बाद पुनः इस बार विभिन्न स्कूलों में भी दिवाली को लेकर स्कूली बच्चों व शिक्षकों में उत्सव का माहौल लौट आया। वहीं स्थानीय मखदुमपुर स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दिवाली को लेकर विभिन्न तरह के मनमोहक रंगोली सजाई । मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पशु पक्षियों की रक्षा करें, नमामि गंगे, एक भारत स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत, नदियों को दूषित ना करें एवं पर्यावरण संरक्षण सहित कई अन्य थीम आधारित विभिन्न मनमोहक रंगोली बना स्कूली बच्चों ने सुरक्षित व स्वच्छतापूर्ण दिवाली मनाने का संदेश दिए । वहीं जूनियर विंग के नंन्हे मुन्हे बच्चों ने भी विभिन्न तरीके से दीया, कलश व घरौंदा के सैंकड़ो मनमोहक मॉडल बनाए । छोटे – छोटे बच्चों के द्वारा तकनीकी प्रयोग से लाइट व फैन का इस्तेमाल कर बनाए गए विभिन्न घरौंदे व कलश आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं मौजूद संस्थापक नागेंद्र कुमार ने बच्चों के प्रयास को खूब सराहा । मौके पर प्राचार्य अजय कांत तिवारी, अभिषेक सिंह, अनीषा कुमारी ने निर्णायक मंडली की भूमिका निभाए। विद्यालय के संस्थापक नागेंद्र कुमार ने बच्चों व शिक्षकों की हौसला अफजाई की व सभी को दिवाली व छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दी । मौके पर प्राचार्य अजय कांत तिवारी, अभिषेक सिंह, अशोक यादव, विजेंद्र नारायण, संतोष कुमार, प्रिया कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार, विद्यानंद, रोहित सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व कर्मी मौजूद थे।

Posted in Latest News, शिक्षा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *