inbound2451633974127906055

बेपर्द है बाथरूम, प्रथम श्रेणी के रेलवे प्रतीक्षालय में सप्ताह से फाटक गायब, रेल यात्री परेशान।

inbound1755209767166307973

बेपर्द है बाथ रूम, प्रथम श्रेणी के रेलवे प्रतीक्षालय में सप्ताह से फाटक गायब, रेल यात्री परेशान

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने मालदा डीआरएम से की कार्रवाई की मांग

रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर रेल नीर नहीं, बंद बोतल पानी का लिए 15 की जगह 20 रुपए में लेना पड़ रहा बिसलेरी पानी बोतल

रेलवे टैक्सी पार्किंग में नशेड़ियों का अड्डा, महिला रेल यात्री परेशान

ANA/Indu Prabha

जमालपुर। मुंगेर जिलांतर्गत जमालपुर रेलवे जंक्शन पर प्रथम श्रेणी के पुरुष प्रतीक्षालय में बाथ रूम का फाटक नदारत है, जिससे यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को काफी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतीक्षालय में ड्यूटी पर तैनात अटेंडेंट विकलांग प्रदीप कुमार से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा गेट टूट गया था, मरम्मती के लिए फाटक गया है। कब से बिना फाटक का यह बात रुम है ? प्रदीप कुमार ने कहा पिछले एक सप्ताह से। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही।आगे उन्होंने कहा आश्चर्य है रेल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की कोई कमी नहीं है।

inbound2451633974127906055

बावजूद इसके प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय की ये दुर्दसा है तो अन्य श्रेणी का क्या हाल होगा। सवाल है आई ओ डबल्यू साहब क्या कर रहे हैं ? रेलवे स्टेशन के प्रबंधक क्या मॉनिटरिंग कर रहे हैं ? आखिर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है ? रेल यात्रियों की सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं है रेल अधिकारियों को। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने यह भी कहा जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेल नीर का पैक पानी बोतल रेलवे स्टॉल पर ढूंढता रह गया, पर किसी स्टॉल पर नहीं मिला, जब कि प्रायः हर स्टॉल पर मूल्य तालिका में रेल नीर और मूल्य 15 रुपए प्रदर्शित है। रेल नीर तो नहीं मिला पर बिसलेरी का पैक पानी बोतल मिला जिसका मूल्य 20 रुपए लिया गया। इस प्रकार रेल यात्रियों को रेल नीर जैसी सुविधा से वंचित कर दिया गया है। डॉ अरविन्द वर्मा ने मालदा के डीआरएम से आग्रह किया है कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय में बेपर्द बाथ रूम में फाटक तुरंत लगाया जाय और इसी स्टेशन पर हर रेलवे स्टॉल पर रेल नीर उपलब्ध कराया जाय। डॉ वर्मा ने डीआरएम से यह भी मांग किया कि स्टेशन पर हो रही अनियमितता एवं लापरवाह रेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाय। दूसरी तरफ डॉ अरविन्द वर्मा ने रेल आरक्षी अधीक्षक से आग्रह किया की रेलवे परिसर में टैक्सी स्टैंड पर नशेड़ियों के अड्डे को ध्वस्त कराएं और समुचित कार्रवाई करें और खास कर महिला रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करें।

Posted in Latest News, बिहार, ब्रेकिंग न्यूज, राष्ट्रीय and tagged , , .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *