inbound938996666267743727

जहानाबाद। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारियों ने दिया एक दिवसीय धरना

inbound4660581686819986793

आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला समाहरणालय जहानाबाद के समक्ष कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एंप्लाइज यूनियन बिहार इकाई जहानाबाद के कर्मचारियों के द्वारा 10 सूत्री मांग को पूरा करने हेतु एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए इंप्लाइज यूनियन के जिला अध्यक्ष आभा कुमारी ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन पूरे बिहार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत वार्डन, प्रभारी वार्डन, शिक्षिका, लेखापाल, रसोईया, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी एवं अनुदेशक, के द्वारा प्रमुख मांगो के लिए किया, जिसके अंतर्गत हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि हम सबों की सेवा नियमित करें, वेतन वृद्धि करें, अवकाश में वृद्धि करे, कर्मियों के

inbound938996666267743727

मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को अनुशंसा के आधार पर नौकरी के साथ कम से कम चार लाख रूपया अनुग्रह राशि दी जाए तथा 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ राशि उपलब्ध कराने के साथ समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के समान वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाए, जिसके संबंध में तीन प्रतिनिधि मंडलों राज्य अध्यक्ष कविता कुमारी, जिला अध्यक्ष आभा कुमारी, जिला सचिव प्रियंका कुमारी ने प्रमुखता से अपनी मांग को रखते हुए बिहार सरकार के नाम जिला पदाधिकारी जहानाबाद के पास ज्ञापन पत्र दिया, जिसमें जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला

स्तरीय समस्या का समाधान जितना हमसे संभव हो सकता है उसका हम निराकरण करेंगे तथा राज्य स्तर के समस्या समाधान हेतु राज्य स्तर के पदाधिकारियों के साथ बिहार सरकार के पास आप सभी की मांग को हम भेज देंगे, वही एक दिवसीय धरना को रीना कुमारी, अंशुलता कुमारी, अमृता कुमारी, पिंकी कुमारी, अरुण कुमार ने संबोधित किया, जिसमे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न प्रखंड से बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।inbound8425124029998087843

Posted in बिहार, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा and tagged , , .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *